बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता जावेद पठान इन दिनों अपने झरिया स्थित घर आए हुए हैं

धनबाद के झरिया के रहने वाले बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता जावेद पठान इन दिनों अपने झरिया स्थित घर आए हुए हैं। फिलहाल जावेद यूपी के लखनऊ में हिंदी फिल्म बगावत की शूटिंग कर रहे हैं ।शुद्र व प्रणाम फ़िल्म से चर्चित हुए निर्माता निर्देशक संजीव जायसवाल की इस फिल्म में कई नामचीन कलाकार अभिनय कर रहे हैं ।एक दशक पहले धार्मिक टीवी सीरियल जय जय बजरंगबली से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले जावेद सोनी ,जी टीवी और कलर्स के कई सीरियल में काम कर चूंके है। चर्चित टीवी सीरियल जोधा अकबर ,महाराणा प्रताप, बलबीर ,हम पांच फिर से, विघ्नहर्ता गणेश ,महादेव जैसे सीरियल में काम कर सुर्खिया बटोर चूंके हैं .वही वेब सीरीज फिल्मों के आलवा में कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। भारत से बातचीत में जावेद ने बताया कि वे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य से काफी प्रभावित है और वे जल्द ही उनसे मिलकर झारखंड में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाने की मांग करेंगे। ताकि यहां के कलाकारों को रोजगार मिल सके ।बॉलीवुड अभिनेता जावेद पठान से खास बातचीत की
