पद्मश्री प्रोफेसर दिगम्बर हांसदा के श्राद्ध कर्म में उनके करनडीह सरजमटोला निवास स्थान पर मंत्री चम्पई सोरेन अपनी धर्मपत्नी व विधायक के साथ पहुँचे

स्वर्गीय प्रोफ़ेसर दिगंबर हांसदा ने शिक्षा से लेकर समाज के लिए कई ऐसे कार्य किये जो आज समाज के लिए प्रेरणास्रोत है,उनके कार्यो के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया,जहाँ उनकी मृत्यु से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई,जहाँ उनके श्राद्ध क्रम में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन अपनी धर्मपत्नी और विधायक रामदास सोरेन, संजीव सरदार और मंगल कालिंदी के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी,वही मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आज उनकी कमी खल रही है समाज को दिशा दिखाने वाले प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय प्रोफ़ेसर दिगंबर हांसदा आज उनके बीच नहीं है ,आज जरूरत है उनके बताए रास्ते पर उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की, उनके विचारों को अपने अंदर संजोते हुए समाज के लोग आगे बढ़ेंगे
