हाई वोल्टेज करंट आने से घर के टीवी स्टेबलाइजर समेत अनन्य बिजली उपकरण जला

एंकर जमशेदपुर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड टीचर्स कॉलोनी के 20 घरों में हाई वोल्टेज करंट आने से घर के टीवी स्टेबलाइजर समेत अनन्य बिजली उपकरण जल गए . इधर आदर्श नगर के लोगों मैं बिजली विभाग के रवैया से है आक्रोश आपको बता दें पिछले 7 महीना पहले लिखित शिकायत की गई थी की पोस्ट ऑफिस रोड में बांस के खंभे पर बिजली के तार लटके हुए नजर आ रहे थे जिस कारण 2 खंबे की तार आपस में सड़ गई और शॉर्ट सर्किट के साथ हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से सामान जल गए जिसके बाद बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी मानगो आदर्श नगर पहुंचे। जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों को बस्ती के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं भाजपा नेता विकास सिंह का कहना है बिजली विभाग बांस के खंभे को हटाकर जल्द से जल्द सीमेंट का फोन लगाएं ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो ।वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी का कहना है कि किस कारण से हाई वोल्टेज आया है। इसके जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा हालांकि कर्मचारियों ने यह भी स्वीकार किया की हो सकता है कि बांस में बिजली के तार होने के कारण आपस में टकराई हो और हाई वोल्टेज का प्रभाव हुआ हो ऐसे इसको एक-दो दिन में ठीक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!