सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के कंटाडीह स्टेशन में रेल चक्का जाम, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई

सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर सेंगेल अभियान व अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा पश्चिम बंगाल स्थित कांटरडीह स्टेशन के पास रेललाइन जाम कर दिया गया, इससे टाटानगर से पुरुलिया मार्ग पर चलने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग रविवार सुबह रेलवे को बदलना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, रेल मार्ग जाम की वजह से पुरी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को पुरुलिया मार्ग के बजाए चांडिल से कोटशिला, मुरी होकर चलाया गया है तो वही टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस को चांडिल से कोटशिला फिर पुरुलिया के रास्ते आसनसोल ले जाया जाएगा।इससे आद्रा समेत कई स्टेशन के यात्री दानापुर की ट्रेन पर सवार नहीं हो सके अगर हम पटना -बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस की बात करे तो पुरुलिया स्टेशन से पूर्व रेललाइन जाम होने की वजह से इस ट्रेन को कोटशिला मार्ग से टाटानगर लाया गया, इससे टाटानगर से चक्रधरपुर, राउरकेला समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेशनों पर जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हुए।
