जमशेदपुर : बस और पिकअप वैन में टक्कर

जमशेदपुर के बोडाम थाना अंतर्गत हलुदबनी ओपी के पास रविवार की दोपहर एक बस और पिकअप वैन में टक्कर हो गई. टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घायलों में फुसरो निवासी गीता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. वहीं बस के चालक रमेश चंद्र महतो को भी चोटें आई है. बस टाटा से फुसरो की ओर जा रही थी. घटना में घायल लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वे लोग परिवार समेत जमशेदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. रविवार को वह परिवार समेत कल्याणी बस जो कि टाटा से फुसरो की ओर जाती है उस पर सवार होकर अपने घर जा रही थी. वे लोग बस के केबिन में बैठे थे. बस पूरी तरह यात्रियों से भरी पड़ी थी. बस काफी तेज गति में थी. वही सामने सारी पिक अप काफी तेज आ रहे था, हलुदबनी ओपी के पास दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. घटनास्थल से कुछ लोग अपने अपने घर चले गए वहीं जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें इलाज के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
