सामाजिक संगठन ,स्वयंसेवी संस्था द्वारा निशुल्क शिविर लगाकर लोगों के शारीरिक जांच की जा रही है

इस वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर लोगों की सेवा में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठन ,स्वयंसेवी संस्था द्वारा निशुल्क शिविर लगाकर लोगों के शारीरिक जांच की जा रही है ताकि लोग स्वस्थ रहे निरोग रहे

विगत 5 वर्षों से खासमहल स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निशुल्क शिविर शिविर लगाकर आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है इसी कड़ी में रविवार को पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जहां नेत्रों के साथ साथ ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य शारीरिक जांच की गई वहीं कमेटी के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि कमेटी हमेशा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर लोगों की सेवा भाव में जुटे रहती हैं

दूसरी तरफ जमशेदपुर के जुगसलाई इस्लाम नगर में अहमद कन्या विकास संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया इस दौरान केवल जुगसलाई ही नहीं जुगसलाई व आसपास के क्षेत्रों से महिला पुरुषों ने अपने अपने नेत्रों की जांच करवाई, वहीं संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सोहेल अहमद ने बताया कि लोगों की सेवा करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है जिसके तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर लोगों के नेत्रों की जांच करवाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!