अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहेब की पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा जांच का आयोजन किया गया

6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि( समरसता दिवस ) पर अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम हेतु अपने दो दिवसीय कोल्हान दौरे पर आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी का जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।।साकची स्तिथ पुराने किताब स्टोर के सामने स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने दो दिवसीय कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । इस दौरान वहां उपस्थित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम आदि नारे लगाए ।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी ने कहा कि, ” भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता हैं , जिन्होंने भारतीय समाज में व्यापत छुआछूत , भेदभाव जैसे कुरीतियों को समाप्त कर भारतीय समाज को एकसूत्र में पिरोकर उसे समरस बनाने का कार्यं किया । बाबा साहब के कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा।”


ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाबा साहब की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है और इस दिन विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्य आयोजित करतीहैं।
आज जमशेदपुर महानगर इकाई द्वारा बर्मामाइंस गांधी नगर बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री महेंद्र कुमार ,अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉo कमलेश कुमार कम्लेन्दु, प्रदेश सह मंत्री श्री बापन घोष, डॉo अनिल कुमार ,कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य श्री सोनू ठाकुर जी ने दीप प्रज्वलित कर तथा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ,स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में गांधी नगर बस्ती के लगभग सैकड़ों लोगों का नि:शुल्क चिकित्सीय जांच की गई । अभाविप द्वारा कैम्प में होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दोनों तरह की चिकित्सीय जाँच की व्यवस्था की गई थी। होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉo अनिल कुमार एवं एलोपैथिक चिकित्सक के रूप में डॉ संतोष गुप्ता जी उपस्थित रहे।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पुष्कर वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रदेश के सह सोशल मीडिया प्रभारी अखिल सिंह, पूर्व विभाग प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार प्रोफेसर सुशील कुमार तिवारी महा नगर सह मंत्री सोनू शाह पूर्व कार्यकर्ता नीतीश राय , सागर राय, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, हेमंत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!