जमशेदपुर: डांस प्रीमियर लीग

डांस प्रीमियर लीग जहां शहर के 200 डांसरस और कोरियोग्राफरस अपने अपने टीम के साथ इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे और करोना मैं एक दूसरे के साथ सपोर्ट करते हुए एक दूसरे का हेल्प किए और इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया और फाइनल में रोहित की टीम ने स्टार 11 को 6 विकेट से हराया..
मैन ऑफ द सीरीज रहे मिस्टर अमित पात्रो जिन्होंने हर मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम रोहित के रॉकेट को फाइनल में जीत दिलवाई.
रोहित का कहना है के इस करोना के महामारी में जो भी विनिंग अमाउंट आया उसका आधा अमाउंट वह गरीब बच्चों को खाने और ठंड के कपड़े में देंगे.