धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक में आज टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला फूंका
धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक में आज टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला फूंका और बीते दिनों सिंदरी इलाके में हुई घटना को लेकर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष को जानबूझकर एसीसी प्रबंधन द्वारा फसाया जा रहा है जो कार्यकर्ता कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर एसीसी प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है तो आगे आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए टाइगर फोर्स के केंद्रीय प्रवक्ता सह बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सफल वार्ता को एसीसी प्रबंधन ने जानबूझकर हंगामे में तब्दील करवाया है क्योंकि सफल वार्ता होने के बाद हमारे जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह बलियापुर तक लौट चुके थे लेकिन उसके बावजूद इस प्रकार की घटना प्रबंधन के द्वारा पाले गए गुंडों के द्वारा की गई है.वंही जानबूझकर इसमें टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसीसी प्रबंधन के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई से टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण डरने वाले नहीं हैं. अगर एसीसी प्रबंधन अपने गलत हरकतों से बाज नहीं आती है तो टाइगर फोर्स आगे आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए और जो दोषी है उनके खिलाफ प्रशासन हर हाल में कार्रवाई करें. क्योंकि स्थानीय ग्रामीण उचित न्याय की आस जिला प्रशासन से लगा कर बैठे हैं.