झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए दर्जनों युवक ।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लव कुमार सरदार और उपाध्यक्ष सेख सलीम सहजादा के नेतृव में आज दर्जनों युवक आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के दामन थामा …वहीं सभी युवक झामुमो पार्टी में शामिल होने के बाद मंत्री चंपई सोरेन से मिलें और आशीर्वाद लिए ।

वहीं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लव कुमार सरदार और उपाध्यक्ष सेख सलीम सहजादा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विकास कामो से प्रभावित होकर आज दर्जनों युवक ने किसान मोर्चा के नेतृव में झामुमो में शामिल हुए, उसके बाद सभी युवक मंत्री चंपई सोरेन से मिलें और आशीर्वाद लिए हमलोगों का प्रयास हैं कि संगठन को काफी मजबूत बनाना है, वहीं केंद्र सरकार के किसान बिल का भी किसान मोर्चा ने विरोध किया ।