धनबाद जिले के झरिया शहर में भाजपा नेत्री आज माडा एमडी “दिलीप कुमार” से मिलकर पानी की समस्या को लेकर चर्चा की
धनबाद जिले के झरिया शहर में पानी की समस्या को लेकर झरिया कि भाजपा नेत्री आज माडा एमडी दिलीप कुमार से मिलकर आए दिन होने वाले पानी की समस्या को लेकर चर्चा की और जल्द निदान करने की मांग की, साथ ही माडा कर्मचारियों को कई बार से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है प्रबंधक जल्द से जल्द माडा कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करें कोई जनता मजदूर संघ की नेत्री रागनी सिंह ने कहा कि प्रबंधक से वार्ता हुई है कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाएगा साथ ही कहा कि म्हाडा के ऊपर भी कई तरह के दबाव है
