झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
ठंड को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ब्लॉक कार्यालय में सीओ से मुलाकात कर सभी पंचायतों के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से यह मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष उठाई गई साथ ही गरीबों के बीच कंबल का वितरण करने की भी सिफारिश की।वैसे प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुलाकात कर एक लिस्ट सौंपा गया है। जिसमें चौक चौराहा का नाम के साथ उन गांव का नाम सम्मिलित है जहां के लोग काफी गरीब है और उनके पास तन ढकने के लिए वस्त्र रही है। वैसे लोगों को इस ठंड में गर्म कपरा मिले इसको लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया है। हालांकि सीओ ने साफ कर दिया है कि बहुत जल्द इस मांग पत्र पर विचार किया जाएगा।