भारत बंद को पूर्ण सहयोग करेगा बीर खालसा दल
किसान द्वारा की गई भारत बंद के आह्वान को जमशेदपुर झारखंड के बीर खालसा दल ने अपना समर्थन दिया है। चैयरमैन श्याम सिंह भाटिया के अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में इस बात की पुष्टि की गई कि 8 दिसंबर को किसान द्वारा कृषि बिल के विरुद्ध में किये गए भारत बंद को बीर खालसा दल अपना समर्थन देगा।

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को लेकर किसान महा आंदोलन किया गया है, जिसके उपरांत जमशेदपुर, झारखंड के बीर खालसा दल ने अपना समर्थन देते हुए एक बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता संस्था के चैयरमैन श्याम सिंह भाटिया ने किया और ये तय किया कि कल भारत बंद में बीर खालसा दल का पूर्ण सहयोग रहेगा। श्याम सिंह ने कहा कि- किसान इस देश की रीढ़ है और यदि केंद्र सरकार किसान के हित में फैसला नहीं लेगी तो बीर खालसा दल किसान द्वारा किसान महा आंदोलन में अपना पूर्ण सहयोग देता रहेगा।
इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू, जे.एस. कंबोज, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह सतिंदर सिंह इत्यादि शामिल थे।