अबैध बालू के कारोबार पर लगाम।

धनबाद -अबैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर बरवाअड्डा पुलिस ने जीटी रोड किसान चौक के समीप से सात वाहनों को जप्त किया सभी वाहनों पर बिना चालान के टुण्डी के सर्रा घाट से अबैध तरिके से बालू लोड कर धनबाद के विभिन्न इलाकों में खपाया जा रहा था । पकड़े गए सभी वाहन 407 है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद माइनिंग विभाग को सुचना दे दी है । आपको बतला दे की सरकार के द्वारा अभी नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध है इसके बाबजूद रोजाना दर्जनों ट्रेक्टर और 407 में बालू के अबैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।

