सरकारी विभाग की लापरवाही से ही लाखों लाख लीटर पानी बर्बाद हो रहा हो तो उस पर क्या कहा जाए ।

जल ही जीवन है इस स्लोगन के साथ जल के संरक्षण पर सरकारी विभाग से लेकर निजी संस्था तक लोगों को लगातार जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं पर अगर सरकारी विभाग की लापरवाही से ही लाखों लाख लीटर पानी बर्बाद हो रहा हो तो उस पर क्या कहा जाए ।

जी हां हम बात कर रहे हैं जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी की जहां पानी टंकी के परिसर में विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है पर इस ओर किसी का कोई ध्यान नही, स्थानीय लोग लगातार पेयजल विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं उन्हें फोन कर रहे हैं उन्हें चिट्ठी लिख रहे हैं पर 15 दिनों से स्थिति जस की तस बरकरार है एक तरफ जल संरक्षण की दुहाई दी जाती है और दूसरी तरफ विभाग की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद होता है जो समझ से बिल्कुल परे हैं, स्थानीय निवासी अभिजीत सिंह बताते हैं कि 15 दिनों से स्थिति जस की तस है पर कोई सुनने वाला समझने वाला नहीं जो विभाग की लापरवाही को साफ दर्शाता है

अभिजीत सिंह स्थानीय निवासी

सुबह शाम कर्मचारी जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी परिसर में सप्लाई नल खोलने आते हैं, उनकी आंखों के सामने पानी बर्बाद होता साफ दिखाई देता है पर चुपचाप मौन धारण किए वे अपने कार्य कर लौट जाते हैं, स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पानी बर्बाद होता देख स्थानीय लोग परेशान हैं विभाग को सूचना दे रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं, जुगसलाई क्षेत्र की आधी आबादी बूंद बूद पानी को तरस रही, पाइप लाइन के माध्यम से उनके घर पहुंचने वाला पानी सड़क पर बह रहा है।

उदय सिंह स्थानीय निवासी

एक तरफ बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग दूसरी तरफ विभाग की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बादी का आखिरकार जिम्मेदार कौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!