ऐक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकिडीह के द्वारा विद्यार्थियों के मौजूदगी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

आज दिनांक 5 सितंबर 2022, जहां पूरा देश भारत के पूर्व एवं द्वितीय राष्ट्रपति सह प्रख्यात शिक्षाविद, महान विचारक, एवं भारत रत्न से सम्मानित, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म जयंती के इस दिन को बड़े गर्व एवं हर्षोल्लास वातावरण में मना रहा है. वहीं ऐक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट धातकिडीह के संस्थापक मोहम्मद राशिद आलम जी के अगुवाई में, भारतवर्ष के कोने-कोने से आए विद्यार्थियों के बीच डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए, शिक्षक दिवस को शिक्षा के जरिए संस्कार में तब्दील करने वाला इस पावन दिन पर वहां के सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के द्वारा सम्मानित किया गया. शिक्षकों के रूप में उपस्थित रहे मोहम्मद राशिद आलम, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद हसनैन, कार्यालय सहायक के रूप में सुश्री काजल एवं सुश्री रश्मि कुमारी. इस दौरान प्रखर वक्ता सह शिक्षक ” सेफ्टी फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इमरजेंसी प्रीपेयाडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम ” के हर दिल अजीज अरिजीत सरकार जी ने बताया कि आज का दिन तो हम सबों के लिए गर्व का दिन है. जहां हम सभी मिलकर प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सह भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनके जन्म जयंती पर नमन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. वहीं अपने गुरु से लिया गया शिक्षा को हम किस तरह से अधिक से अधिक विद्यार्थियों के बीच प्रचार प्रसार कर सके, एवं एक शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच जो एक अनोखा नाता बनता है उसको और किस तरह से मानव प्रेम के अटूट धागे के बंधन में बांधा जाए , ताकि आज के युवा को सही मार्गदर्शन मिल सके एवं सही रास्ते पर अग्रसर होता रहे. यही आज के दिन का मूल उद्देश्य है.