तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ लाल ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा डॉ लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विश्वामित्र खंडायत एवं शिक्षक शुक्रा सिंह सरदार ने भी शिक्षक दिवस के महत्ता पर प्रकाश डालें। प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, अंशु कुमार,सपन पात्र शिक्षिका बबिता टुडू,शैलू राय,पानमुनी भुमिज और गुरूवारी बास्के आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुष्मिता सरदार और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अंबुज प्रमाणिक ने किया।