सभी अहर्ता पूरी करने के बाबजूद चयन नही होने से नाखुश सेविका पद दावेदार एवम समर्थकों ने किया CDPO कार्यालय में हंगामा ।


धनबाद जिला के निरसा विद्यानसभा अन्तर्गक्त एग्यारकुंड उत्तर पंचायत की सेविका पद की दावेदार रूबी शर्मा द्वारा सारी अहर्ता को पूरा करने के बावजूद सेविका के रूप में चयन नहीं होने की जानकारी लेने सोमवार को रूबी शर्मा एवं उनके समर्थक निरसा बाल विकास कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रूबी शर्मा के समर्थन में आए लोगों ने सीडीपीओ द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किए जाने पर जमकर बवाल काटा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी सेविका पद की अभ्यार्थी रूबी शर्मा ने बताया कि बीते 4 वर्षों से एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के मस्जिद टोला आंगनबाड़ी की सेविका का पद खाली है। पोषण सखी होने के कारण मैं 4 वर्षों से उक्त केंद्र को सेविका के रूप में चलाती आ रही हूं । 1 सितंबर को आंगनवाड़ी सेविका के चयन के लिए आम सभा होना था। सेविका के लिए सारी अहर्ता को पूरा करने के बावजूद दूसरे पंचायत के लोगों ने आकर हो हंगामा किया जिसके कारण आम सभा रद्द हो गया तथा मेरा चयन नहीं हो सका। सोमवार को मैं एवं मेरे कुछ समर्थक इस विषय में सीडीपीओ से जानकारी लेने आए तो उन्होंने उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जो कि सरासर गलत था।
वही इस संबंध में सीडीपीओ आलोका कुमारी चौधरी का कहना है कि मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही सेविका का चयन किया जाएगा। कुछ लोग दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जो नियम संगत होगा मैं उसी अनुसार काम करूंगी।
आलोका कुमारी चौधरी,CDPO