भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की ।

विधानसभा सत्र में संबोधन के दौरान झारखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा किये गए तिरंगा के अपमान को लेकर 5 सितम्बर को धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की .पुतला दहन में शामिल भाजपा के जिला अध्यक्ष चद्रशेखर सिंह ने कहा कि 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री ने विशेष सत्र बुलाकर विधानसभा का आयोजन किया हालांकि इसकी आवश्यकता नहीं थी . बावजूद इसके उन्होंने विशेष सत्र बुलाया . और विशेष सत्र के दौरान विधायकों को संबोधित करते हुए तिरंगा का अपमान करने का काम किया .जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने का काम किया .उन्होंने कहा कि जब से चुनाव आयोग ने बंद लिफाफा महामहिम राज्यपाल को सौंपा है तब से मुख्यमंत्री कभी अपने विधायकों को रायपुर के रिसोर्ट में ले जाकर शराब और मुर्गा का सेवन करवा रहे हैं तो कभी विधायक को भोज का आयोजन कर रहे हैं .उन्हें झारखंड की जनता से कोई लेना-देना नहीं है .जबकि झारखंड में विकास कार्य पूरी तरह ठप है, कोई नई योजना नहीं दिख रही है ,कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, लगातार हत्या चोरी डकैती की वारदात हो रही है . और पुलिस प्रशासन सोई हुई है .
चंद्रशेखर सिंह भाजपा