अजीत सिन्हा को इंटरनेशनल हुमन राइट्स के स्वयंसेवक नियुक्त किया गया
झामुमो बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा के सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए उनको आज इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन में स्वयंसेवक के रूप मे नियुक्ति किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के संस्थापक सह महासचिव सरफाल मरसियन वसीक द्वारा पहचान एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इनका कार्यकाल पांच साल तक रहेगा।
विदित हो कि श्री सिन्हा पिछले एक साल से अपने पंचायत बागबेड़ा कॉलोनी में उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के साथ मिलकर, शुद्ध पेयजल एवं अपने पंचायत की जनता की विभिन्न जनहित से संबंधित समस्याओं के लिए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार प्रयासरत हैं।
