हिन्दू और हिंदुत्व के लिए ख़तरनाक है लव जेहाद, लैंड जेहाद एवं शिक्षा जेहाद- स्वामी विद्या भास्कर

आज दिनांक 9/12/20 को हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता को अयोध्या से आए संत शिरोमणि जगद्गुरु रामानुजनचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य उर्फ विद्या भास्कर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत वासी सनातनी हैं एवं हम सब प्राकृति के नियमों के अनुसार जीवन जीते हैं।ताकि घरती पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओं के साथ साथ हम सब घरती एवं जल को क्षति न हो इसकी कोशिश करते हैं।हम सनातनी विश्व का कल्याण हो ऐसी कामना करते हैं।वही दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग लडाई एवं युध की बाते करते हैं, मुस्लिम समुदाय के द्वारा सुनियोजित तरीके से भारत मे तीन प्रकार के जेहाद चलाये जा रहे हैं।लव जेहाद के तहत धोका एवं प्रलोभन देकर हिन्दू लडकियों को फंसाया जा रहा है फिर उनके साथ अनेकों अत्याचार कर हत्या या रेड लाइट एरिया में बेच दिया जाता है।लैंड जेहाद के तहद गरीब हिन्दुओ एवं आदिवासियों का जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।क्षिक्षा जेहाद के तहद मुस्लिम बच्चो को आइएएस,आईपीएस बनया जा रहा है ताकि भारत मे मुसलमानों का प्रशासनिक पकड को मजबूत कर लव जेहाद एवं लैंड जेहाद करने वालो मुसलमान को मदत मिल सके।
उनहोंने हिन्दूपीठ के माध्यम से जमशेदपुर के युवाओं एवं युवतियों को अवहान किया कि अगर हिन्दू और हिंदुत्व को मजबूत करना है तो अपने इतिहास एवं अपने धर्म को समझो एवं धार्मिक ग्रन्थों को पढो।
प्रेस वार्ता से पहले हिन्दू पीठ मे स्वामी विद्या भास्कर जी का भव्य स्वागत किया गया एवं स्वामी जी हिन्दू पीठ मे अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की पूजा अर्चना किया।
आज के इस कार्यक्रम मे हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह युवा अध्यक्ष प्रकाश दूवे, सोमनाथ सिंह विजय अग्रवाल,उज्वल सिह,दिना नाथ बाबा ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!