निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस

विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन के तत्वधान साकची स्थित छाया नगर समुदायिक भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 175 लोगों ने अपनी जांच करवाई। पूर्णिमा नेत्रालय के आंख के डॉक्टरों ने इनमें से 8 को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। चयनित लोगों को आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया गया है। जहां उनका निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहीं की मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर गरीबों के बस्तियों में यह कार्यक्रम रखकर मानवाधिकार दिवस मनाने का कार्य किया गया है। इससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को बताई।
शिविर को सफल बनाने में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह, राजवीर सिंह, उप मुखिया सुनील गुप्ता, विनीता मिश्रा, बिंदु सिंह, गीता सिंह, फातिमा शाहीन, रंजीत खेरा, सुशीला पांडे, रविराज, रवि सिंह,सुरज, बलराम पांडे, राजू शर्मा, चिंटू सिंह सहित कई लोगों का योगदान रहा।
