” मां भगवती ” की आराधना करते हुए ” नीरज कुमार झा ” ने एसडीपी रक्तदान कर मानव सेवा के नाम किया समर्पित।

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्तदाता सह टाटा मोटर्स कर्मी, जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के एक आह्वान पर ” श्री श्री शारदीय दुर्गा महोत्सव ” के पावन शुभ अवसर पर ” मां भगवती ” की आराधना करते हुए अपना तीसरा सिंगल सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी ” एसडीपी रक्तदान ” करते हुए जहां अपना 30 बा शैक्षिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 312 एसडीपी रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. जिस तरह से नीरज कुमार झा ने मां की आराधना करते हुए एक आह्वान पर जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान के जरिए अपनी सेवाएं प्रदान की. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक उनके जज्बे को सलाम करते हुए, तहे दिल से आभार प्रकट करता है. इस दौरान उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, धीरज कुमार, सिन्हा जी, सह तकनीशियन विशाल, आदि, शुभंकर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से हम सबों के आदरणीय सुनील आनंद जी. रक्तदान के दौरान जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से ” नीरज कुमार झा ” जी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!