झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जमशेदपुर प्रखंड इकाई की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन को एक मांग पत्र सौंपा गया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जमशेदपुर प्रखंड इकाई की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन को एक मांग पत्र सौंपा गया है. इसके माध्यम से कांग्रेसियों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की वैसी महिलाएं जो प्रसव पीड़ा के कारण सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचती है, उन्हें जबरन copper-t लगाए जाने का विरोध करते हुए तत्काल इस प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

जानकारी देते हुए जिला सचिव सुबोध सिंह सरदार ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की काफी शिकायतें उन्हें मिल रही थी. जिसको लेकर यह कदम उठाया गया है. साथ ही कांग्रेसियों ने कोरोना के कारण बंद पड़े विकलांगता प्रमाण पत्र को पुनः जारी करने की भी मांग की है. इन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाभुकों को जारी किए जाने की मांग की है. वैसे सिविल सर्जन की गैरमौजूदगी में इन्होंने कार्यालय के बड़ा बाबू को मांग पत्र सौंपा है.
