निर्धारित गति से अधिक स्पीड से चलने वाले 12 वाहनों से वसूला गया जुर्माना

प्रेशर हॉर्न, फैंसी नंबर प्लेट लगी यामाहा बाइक से भी वसूला गया जुर्माना.सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलने वालों के विरुद्ध करमाटांड़, बलियापुर सिंदरी रोड पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इसी सड़क मार्ग में तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कई भीषण सड़क दुर्घटनायें हुए है।

इस अवसर पर इंटरसेप्टर वाहन से लगभग 110 वाहनों की जांच की गई। जिसमें निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन कर तेज गति से चलने वाले 12 वाहनों से एमवी एक्ट के अनुसार जुर्माना वसूला गया। अभियान में बाइक में प्रेशर होर्न एवं फैंसी नंबर प्लेट लगाकर बिना हेलमेट चलने वाले एक यामाहा बाइक सवार से भी जुर्माना वसूला गया। यह बाइक निर्धारित गति 30 किमी प्रति घंटा का उल्लंघन करते हुए 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क से गुजर रहा था। जिसे इंटरसेप्टर वाहन में लगे मीटर से मापा गया और रोककर जुर्माना वसूला गया।

अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, ट्राफिक सार्जेंट श्री सत्येंद्र प्रसाद, ट्राफिक एएसआइ श्री अशोक कुमार यादव, जिला परिवहन (सड़क सुरक्षा सेल) की डी.पी.आई.यू. टीम के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!