The Dirty Picture की एक्ट्रेस Arya Banerjee का निधन, संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

 ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) फिल्म में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का निधन हो गया है. 33 साल की एक्ट्रेस का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. कोलकाता स्थित उनके आवास में वह मृत पाई गई हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का खून से लथपथ शव मिला है. पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां शव बेड पर ही पड़ा मिला. एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की नाक से खून बाहर आ रहा था और उन्होंने कमरे में उल्टी की हुई थी. पुलिस को अभिनेत्री की मेड ने सूचना दी थी.मेड का कहना है कि जब वो काम पर पहुंची तो अभिनेत्री (Arya Banerjee)  को फोन किया, मगर अभिनेत्री ने फोन नहीं उठाया. ऐसे में परेशान हो कर मेड ने पुलिस को सूचित किया. 

फिलहाल, पुलिस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है. आर्या बनर्जी का वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का इस पर कहना है कि वे कई दिनों से खाना फूड डिलिवरी एप से मंगा रही थीं. उनके साथ एक पालतू कुत्ता रहता था. वे किसी से ज्याद मिलती नहीं थीं. कॉल डिटेल्स और बाकी संदिग्ध चीजों की जांच की जा रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!