टाटानगर आरपीएफ ने छापेमारी कर वसीम अख्तर नाम के युवक को 1 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य के रेल टिकट के साथ धर दबोचा
टाटानगर आरपीएफ ने जमशेदपुर के कपाली स्थित एसके कम्युनिकेशन में छापेमारी कर वसीम अख्तर नाम के युवक को 1 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य के रेल टिकट के साथ धर दबोचा बता दे छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार साहू कर रहे थे

वही मौके से शहबाज आलम फरार हो गया जो एसके कम्युनिकेशन का मालिक है। इसमें 86 पुराने टिकट है, आरपीएफ इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना मिली कि अनाधिकृत रूप से रेलवे का टिकट बनाया जा रहा है सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर ने विशेष ड्राइव के तहत कपाली से वसीम अख्तर नाम के युवक को धर दबोचा जिसके पास से प्रीमियम और तत्काल टिकट दोनों बरामद हुए हैं जिसका मूल्य 1लाख 10 हज़ार है,साथ ही गिरफ्तार युवक के पास से प्रिंटर,लैपटॉप व ज़िरॉक्स मशीन भी बरामद हुई है, बता दे विगत कई दिनों से आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में विशेष ड्राइव चलाकर वैसे लोगों को धर दबोचा जा रहा है जो कि अनाधिकृत रूप से टिकट बना कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने में लगे हुए हैं इस अभियान में अब तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है