चांडिल के पास रांगा माटी सीता पुलिया के पास गैस टैंकर और यात्री बस के बीच हुई भीषण टक्कर कई यात्रियों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली-रांगामाटी मेन रोड पर झाड़ुआ के पास तैल टैंकर और टाईगर बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी। जहां इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में लक्खीमनी दास (30) और दूसरी रीता कुमारी (30) है। दोनों ईचागढ़ की रहने वाली है। इसमें लक्खीमनी सारो गांव की और रीता बरदाडीह की है। दोनों शवों को जमशेदपुर लाया जा रहा है। जबकि सभी घायलों को भी जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल मौके से भेज दिया गया है।
