अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर किया विस्फोट

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी में देर रात अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर विस्फोट किया। जिसमें एक व्यवसायी के घर में लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी बॉबी ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी दिवाली की रात और कल देर रात अज्ञात लोगों ने बड़ा सा बम उनके घर पर विस्फोट किया है। जिससे वह लोग काफी दहशत में है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया है, अब तक खुलासा नहीं हो सका। शहर के बीचोबीच किसी के घर पर बम से हमला अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को उजागर करता है। इसे पुलिस के लिए चुनौती कहा जा सकता है।
