आम लोगो के लिए बनाये गए शौचालय में इनदिनों गन्दगी का अम्बार लगा

जमशेदपुर के खास महल स्थित प्रखंड कार्यालय के बाहर आम लोगो के लिए बनाये गए शौचालय में इनदिनों गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है,जहाँ शौचालय की स्थिति देख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोष ज़ाहिर किया

इस वैश्विक महामारी में जहां स्वच्छता पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है वही खास महल स्थित प्रखंड कार्यालय के बाहर आम लोगों के लिए बनाए गए शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो कई गंभीर बीमारी को अपनी ओर आमंत्रित कर रहा है इधर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शौचालय की स्थिति देख प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया, वही पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भरत सिंह ने कहा कि एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की बात कही जा रही है दूसरी तरफ शौचालय की गंदगी कुछ और ही बयां कर रही हैं उन्होंने कहा प्रखंड कमेटी और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से जल्द से जल्द शौचालय की साफ सफाई की मांग की जाएगी