टांगरायना में चापाकल के लिए बनाया गया शॉकफिट का सदुपयोग नहीं होने पर आम लोग जलजमाव और कई समस्याओं से है परेशान

पोटका प्रखंड अन्तर्गत टांगरायना में चापाकल के लिए जो शॉकफिट बनाया गया है उसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों को जलजमाव और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि मुखिया द्वारा 14 वे फाइनेंस के तहत चापाकल में शॉकफ़ीट का निर्माण किया गया है जो सफेद हाथी साबित हो रहा है 14वें वित्त आयोग के तहत हैंड पंप के वेस्टेज पानी सड़क पर ना बहे इसको लेकर शॉकफीट का निर्माण किया गया मगर यह शॉकफीट में पानी नहीं जाने के कारण जहां-तहां जलजमाव हो रहा है जिसके कारण लोगों को कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जल जनित बीमारियों का भी सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है