जमशेदपुर : जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया
जमशेदपुर के जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर में श्री रानी सती सत्संग समिति की ओर से अठारवा रक्तदान शिविर लगाया गया जहां इस शिविर में समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

हर वर्ष श्री रानी सती सत्संग समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय निर्मल भारद्वाज की पुण्य स्मृति में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी समिति के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जहां समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया, जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने बताया कि मानव सेवा के उद्देश्य से जरूरतमंद मरीजों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके इसी उद्देश्य के तहत हर वर्ष समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि में रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है