जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने शहर के कई नदी घाटों का निरिक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशाशन तैयारियों मे जुटी हुई है, गुरुवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने शहर के कई नदी घाटों का निरिक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया।
वैसे छठ महापर्व पर तमाम नदी घाटों मे लाखों की संख्या मे श्रद्धालु पहउंचते हैँ, और व्रतधारी भगवान भास्कर को अर्घ देते है, ऐसे मे नदी घाटों मे स्वछता का विशेष महत्व पूजा मे होता है, जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को तमाम नदी घाटों का निरिक्षण किया, उन्होंने कहा की सफाई के साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, नदी घाट के रास्तों मे गड्ढे को भरने के लिए वहां मिट्टी और बालू डाला जा रहा है, वहीँ नदी के जलस्तर की नापी कर सुरक्षा घेरा भी लगाया जायेगा, साथ ही गौतखोरों की भी तैनाती की जाएगी, उन्होने कहा की सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम के साथ त्यौहार को संपन्न करवाया जायेगा।