जमशेदपुर के डेवलपमेंट में यूको बैंक ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है .

यूको बैंक का 112 करोड़ का एमएनसी में एक्स्पोज़र है . जमशेदपुर के डेवलपमेंट में यूको बैंक ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. जो भी एनपीए था उसमें काफी गिरावट दर्ज की गई है .जो बंधक रखी गई प्रॉपर्टी थी उसकी बिक्री हुई है E-ऑप्शन के माध्यम से. हमलोग आगे भी अपने प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं .प्रॉफिट हमने पिछले लास्ट 2 क्वार्टर में शो किया है और आगे भी कर रहे हैं. हमारे रिटेल में होम लोन और कारलोन सेगमेंट है. उसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट डाउन हुआ है. होमलोन 6.90 का है और कारलोन 7.70 का है. इस कार्यक्रम में अंचल प्रबंधक डीजीएम सर श्री गौतम पात्रा सर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रकाश कश्यप एवं जमशेदपुर के विभिन्न शाखाओं से सभी मौजूद थे.

