जमशेदपुर के परसुडीह झारखंड बस्ती के पास गड्ढा खोद दिया गया,जिससे लोग हो रहे परेशान .
जमशेदपुर के परसुडीह झारखंड बस्ती के पास रेलवे ट्रेक के किनारे रेल प्रबंधन द्वारा गड्ढा खोद दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इन परेशानियों को लेकर बंगबंधु संस्था के बैनर तले सैकड़ों स्थानीय लोगों ने टाटानगर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय पहुंच अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया

रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढा खोद दिए जाने से स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि आए दिन उक्त स्थान पर लोग चोटिल हो रहे हैं, पास स्थित कॉलेज और स्कूल होने के कारण रेलवे ट्रैक पार कर छात्र आवाजाही करते हैं ऐसे में गड्ढे की वजह से लगातार छात्र दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं,वही अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे बंगबंधु संस्था के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को सहायक मंडल अभियंता के समक्ष रखा जानकारी देते हुए बंगबंधु संस्था के मानिक मलिक ने बताया कि झारखंड बस्ती के आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है ऐसे में रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढा खोद दिए जाने से आम लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा इन समस्याओं से सहायक मंडल अभियंता को अवगत कराया गया है और गड्ढे वाले स्थान को लेवल करने की मांग की गई है उन्होंने कहा उनके द्वारा जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया है अगर समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है तो वे रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे