जमशेदपुर : शू गार्डन के मालिक एजाज अहमद के घर अचानक भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत महतो पाड़ा रोड स्थित शू गार्डन के मालिक एजाज अहमद के घर अचानक भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है बताया जाता है कि आग घर में बने जूते चप्पलों के गोदाम में लगी जिससे अचानक अफरा-तफरी मच गई रिहायशी इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा आग की लपट इतनी तेज थी की 200 मीटर की दूरी पर भी उस की धमक दिखाई दे रही थी स्थानीय लोगों के सहयोग एवं 4 दमकल विभाग की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वैसे इस आग से इंसानी जान के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है फिलहाल आग से हुए नुकसान की आकलन की जा रही है.


