आदित्यपुर में दिन दहाड़े एक की हत्या !
जमशेदपुर ब्यूरो : आदित्यपुर थानांतर्गत एस टाईप के पास माझी टोला रोड़ में बालू व्यवसायी सुजय नंदी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार को सुबह 8 बजे नंदी के घर के पास ही घटित हुयी। हमलावर सड़क के विपरीत दिशा से आया और गोली मारकर पैदल ही चलता बना। बाद में परिजनों द्वारा टीएमएच ले जाया गया । जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि शुरू में यह कहा गया कि नंदी की सांसे घटना स्थल पर चल रही थी तभी उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां थोड़ी देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पूर्व में भी मारी गयी थी नंदी को गोली।
वर्ष 2016 में 30 अप्रैल को सुबह 8 बजे आदित्यपुर भाटिया बस्ती में शिव मंदिर के पास सुजय नंदी को गोली मारी गयी थी। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया है। परंतु इलाज के बाद उसकी जान बच गयी थी। उस वक्त अपराधी कृष्णा गोप पर हत्या का आरोप लगा था।
बालू के धंधे में वर्चस्व को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट होती रही है।
बताते चले कि बालू के धंधे में मोटी कमाई को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए गोलियों की तड़तड़ाहट नयी बात नहीं है। कृष्णा गोप, दीपक मुंड़ा और अब सुजय नंदी इस धंधे के शिकार हुए हैं।
हत्या के विरोध में सड़क जाम।
सुजय नंदी की हत्या के विरोध में आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग को मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने आज जाम कर दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
रिपोर्ट: दीपक कुमार।
