परसुडीह क्षेत्र के प्रमथ नगर में व्याप्त गंदगी के अंबार के निष्पादन को लेकर समाजसेवी अपर्णा गुहा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के निदान की मांग की।
प्रमथ नगर मुख्य सड़क के पास शांति निकेतन से लेकर विवेकानंद क्लब तक नाली का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है दुकानदार और स्थानीय निवासी काफी परेशान है आलम यह है कि क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है गंदगी के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से इस संबंध में गुहार लगाई पर सब ने अपना पल्ला झाड़ लिया स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि इसी गंदगी को पार कर लोगों को अपने नित्य कर्म करने पड़ रहे हैं, इस स्थिति से स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द निजात मिले इसे लेकर समाजसेवी अपर्णा गुहा के साथ स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्रवाई का उचित आश्वासन दिया