पीएसएफ के पहल पर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी द्वारा दिव्यांग सुधा गोराई को ” ट्राई साइकिल ” उपलब्ध कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज दिनांक 4 नवंबर 2022, सीडीपीओ सदर ” दुर्गेश नंदनी ” जी का दिखा अपने दायित्व के प्रति तत्परता. विगत 2019 में सड़क दुर्घटना में शिकार हुए डिमना रोड मानगो निवासी ” सुधा गोराई ” कई वर्षों से, एक ट्राई साइकिल हेतु प्रयासरत थे. लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगता रहा. छठ पूजा के दिन जैसे ही प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के पास सुधा गोराई जी का निवेदन आया, पीएसएफ के परामर्शदाता सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल मंडल जी एवं पत्रकार साथी सह समाजसेवी शंकर गुप्ता जी के प्रयास से, झारखंड सरकार के आईसीडीएस योजना के तहत जमशेदपुर सदर स्थित सीडीपीओ सदर कार्यालय में पदस्थापित सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी जी के तत्परता से एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो दिनों के भीतर सुधा गोराई जी को शुक्रवार को ” ट्राई साइकिल ” प्रदान करते हुए, आज ही उनका सरकार के द्वारा दिया जाने वाला पेंशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई. ऐसे ही अधिकारी के कर्तव्यनिष्ठा, धरातल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए मानव प्रेम, किसी के लिए कुछ कर पाने की दिल से इच्छा, निश्चित तौर पर किसी भी सरकार के कंधे को मजबूती प्रदान करता होगा. ” ट्राई साइकिल ” प्रदान करते हुए जमशेदपुर सदर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी जी ने सुधा गोराई के आने वाले भविष्य हेतु, शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना हेतु प्रार्थना किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे पीएसएफ के परामर्शदाता सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी निखिल मंडल, शंकर गुप्ता, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं राकेश कुमार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!