सरायकेला जिला के हाई स्कूल चिलगु में छात्र-छात्राओं के बीच 8 टैब और 15 साईकिल का वितरण किया।

सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल चिलगु में आज जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सीएसआर के तहत मैट्रिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच 8 टैब और 15 साईकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल अनुमंडल के एसडीओ रंजीत लोहरा व विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू नेता हरेलाल महतो मौजूद रहे। जहां दोनों अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वैसे कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे।

वही आजसू नेता हरेलाल महतो बताया कि चांडिल जमना कंपनी द्वारा प्रतिबर्ष इस प्रकार स्टूडेंट मोटिवेशन करने के लिय यह कार्यक्रम 2020 मेट्रिक परीक्षा में टॉपर 70% ,80% बच्चे के बीच करते रहे जिसे बच्चे पढ़ाई में रुचि ले सेके ,कंपनी द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष रखे ।
