बिते दिन मोहम्मद इस्लाम नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, आसपास के लोगों के अनुसार पीसीआर वैन ने मारी थी टक्कर।
– 3 अगस्त के दिन मानगो गोल चक्कर पर मानगो का रहने वाला मोहम्मद इस्लाम नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।वैसे पुलिस ने इसे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत का कारण बताकर मामला को निपटा दिया और 4 अगस्त के दिन परिवार वालों को सूचना दी गई। हालांकि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों के अनुसार पीसीआर वैन ने टक्कर मारी थी जिससे युवक की मौत हुई ।उधर जैसे ही परिजन को यह पता चला कि पीसीआर वैन ने टक्कर मारी जिस से मौत हुई।वही त परिवार के लोग थाना पहुंच हंगामा किया और f.i.r. बदलने की मांग की ।उधर पुलिस ने f.i.r. बदलने के बजाय हंगामा करने वाले लोगों पर ही मामला दर्ज करा दिया ।आज मृतक के परिजनों और बस्ती के लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई और कहा है कि जिस पुलिस को न्याय देना चाहिए उस पुलिस ने रौंद दिया और अज्ञात वाहन का नाम लगा दी। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीसीआर वैन के चालक और उस पर सवार पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज होना चाहिए ।साथ ही बस्ती वासी और मृतक के परिजनों पर पुलिस ने f.i.r. किया है उसे हटाने की मांग की है।