कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार सिंह के घर चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने छठ पर्व के मौके पर पीसीआर वायरलेस सेक्शन में काम करने वाले कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार सिंह के घर चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी विरेंद्र कुमार राम ने बताया, कि सभी गिरफ्तार आरोपियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही जेवरात और नगदी की भी बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने एक सोनार से संपर्क कर सभी ज्वेलरी को गला दिया था. कांड में शामिल सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है।