जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित राम मंदिर परिसर में कार्तिक मास के अवसर पर सामूहिक कथा का आयोजन किया गया।
कार्तिक मास के पावन अवसर पर आन्ध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम में श्री सत्यनारायण स्वामी वृतम (सामूहिक कथा) का आयोजन किया गया। लगभग 200 जोड़े इस सामूहिक कथा में शामिल हुए । आन्ध्र प्रदेश के अन्नवरम से आये पुरोहित श्री सत्यनारायण जी द्वारा इसे सम्पन्न किया गया। महासचिव श्री एस दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया पिछले दो वर्ष कोविड के बाद इस कमिटी द्वारा ये पहला सामूहिक सत्यनारायण कथा का आयोजन है जिसमे भक्तो का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। तेलुगु समाज मे कार्तिक महीने में श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा का काफी महत्व माना जाता है। श्री सत्यनारायण भगवान के दर्शन मात्र से भगवान शिव एवम भगवान विष्णु के दर्शन-पूजन का पुण्य प्राप्त होता है। पूजा का प्रारंभ श्री गणेश पूजा से हुआ फिर नवग्रहों की पूजा की गई तत्पश्चात श्री सत्यनारायण भगवान के आह्वान एवम कथा का वाचन हुआ। इस दौरान भक्तो के लिए अन्नवरम देवस्थान की शैली में प्रसाद वहाँ से आये प्रसाद बनाने के पुरोहित-कारीगर द्वारा बनाया गया। पूजा सम्पन्न होने के बाद करीब 800 से 900 लोगों ने महाप्रसाद (दोपहर का भोजन) ग्रहण किया। करीब 4 बजे तक भोजन का कार्यक्रम चलता रहा।
इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने में मन्दिरम कार्यसमिति के सदस्यों के साथ साथ श्रीवारी सेवा संस्था के सदस्यो, महिलाओं का पूरा सहयोग मिला।