जिला प्रशासन द्वारा पारूलिया पंचायत के सूर्याबेड़ा गांव में जनता दरवार का आयोजन

जिला प्रसासन द्वारा मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पारूलिया पंचायत के सूर्याबेड़ा गांव में जनता दरवार का आयोजन किया गया। वैसे यह जनता दरबार प्रखंड मुख्यलय से लगभग 18 किलो मीटर दुर पहाडो की बीच हुआ इस जनता दरवार में विधायक रामदास सोरेन, उपायुक्त श्री सुरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, उपस्थित हुए इस जनता दरबार में आम जनता की शिकायत सुनी गई गांव के लोगों ने अपनी समस्याएं खुल कर रखा वहीं सड़क निर्माण,स्वास्थ सेवा् केंद,आंगनबाड़ी का निर्माण,बिजली,पेय और रोजगार का मुद्दा छाया रहा के उपायुक्त ने सभी समस्याओं को अविलंब दूर करने की बात कहीं वैसे इस मौके पर किसानों के बीच खाद बीज कंबल धोती और सारी का वितरण किया गया
