35 वर्षीय महिला अपनी दो बेटियों के साथ कूदी ट्रेन के आगे,महिला की मौत दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत रेलवे हॉल्ट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब आसनबनी निवासी 35 वर्षीय लखी महतो अपनी दो पुत्री के साथ ट्रेन के आगे कूद गई, जहां घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई

वही 7 वर्षीय रेशमा महतो और 10 वर्षीय जेबा रानी महतो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मोटर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार मायके जाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी जहां आक्रोशित होकर महिला अपनी दोनों पुत्रियों के साथ एक थैला लेकर दोपहर के वक्त घर से निकली और गोविंदपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के निकट खड़ी होकर ट्रेन का इंतजार करने लगी जहां मालगाड़ी को आता देख महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई जहां घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई वही महिला के पति अशोक महतो ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी ने फोन से घटना की सूचना दी है तभी वे घटनास्थल पर पहुँचे हालांकि उन्होंने पत्नी के साथ घरेलू विवाद की बात से साफ इंकार किया

