समाजसेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने भी अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया।
झारखण्ड स्थापना दिवस के मौके पर जमशेदपुर मे समाजसेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन ने भी अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया, इस दौरान मानव सेवा के कई कार्यों को सम्पादित किया गया।
इस खास दिन पर संस्था के सदस्यों से सबसे पहले जुगस्लाई स्थित नव जाग्रत कुष्ट आश्रम मे रह रहे 50 कुष्ट पीड़ितों को भोजन एवं नये वस्त्र प्रदान किये गए. वहीँ बिस्टुपुर स्थित मिलानी हॉल मे संस्था ने सम्मान समारोह का आयोजन भी किया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे आई. एफ. एस अभिषेक कुमार, सी.डी.पी.ओ दुर्गेश नंदिनी एवं प्रख्यात समाजसेवी शेखर डे सहित ब्लड बैंक के जी. एम संजय चौधरी समेत कई अतिथि मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान 25 बार एस. डी. पी रक्तदान कर चुके 10 रक्तदाताओं, एवं 51 बार एस.डी.पी रक्तदान कर झारखण्ड मे इतिहास रच चुके सार्थक कुमार अग्रवाल को भी यहाँ सम्मानित किया गया, वहीँ 130 बार रक्तदान कर चुके टी. दीपक को भी यहाँ सम्मानित किया गया, साथ ही एक दिव्यांग बच्चे को विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र एवं एक व्यक्ति के आँखों के इलाज के लिए पांच हजार का आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवाया गया, साथ ही जरुरतमंदो को ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े भी उपलब्ध करवाए गए, संस्था के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की आज के इस खास दिवस को मानव सेवा कर मनाया गया, जिससे संस्था के तमाम सदस्य अपने आप मे फ़क्र महसूस कर रहे हैँ।