बिरसानगर थाना के सामने हुए गोली चालन मामले का उदभेदन करते हुए एक को किया गिरफतार बाकी दो की तालाश में पुलिस।
जमशेदपुर पुलिस ने विगत तिन नवम्बर को बिरसानगर थाना के सामने हुए गोली चालन मामले का उदभेदन कर दिया है, इस मामले मे एक अपराध कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीँ दो और अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है।
बता दें की इस मामले मे संभु दास नामक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग की गई थी, इस मामले मे पुलिस ने जाँच करते हुए बिरसानगर ज़ोन नंबर चार निवासी मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है, पुलिस ने गिरफ्त मे आये अपराधी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है, वहीँ इस कांड मे अन्य दो अपराधियों की संलिप्तता भी है, जिसके गिरफ़्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।