पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत लायंस क्लब जमशेदपुर द्वारा ३००० हजार हरण पर्यावरण दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
सरायकेला खरसावां जिला के बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डेम जलाशय नौका बिहार में चांडिल डेम के जलाशय की सोजन से लायंस क्लब जमशेदपुर टाटानगर की ओर ३००० हजार दीप पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत हरण पर्यावरण दीप प्रज्ज्वलित किया गया । जल जंगल जमीन को हम लोगो ईश्वर की रूप से पूजा अर्चना करते है आज प्रकाश के रूप में चांडिल डेम में जल को प्राकृतिक रूप से पूजा अर्चना और पर्यावरण को देखते हुए गंगा जी का पूजा अर्चना व आरती करते हुए डेम जलाशय में दीप प्रभावित किया गया।एक तरफ बिरसा मुंडा जन्म जयंती और दूसरी ओर झारखंड राज्य का स्थापना दिवस चांडिल डेम को लाईट से सजाया गया साथ ही नौका बिहार स्थल में पूजा अर्चना साथ ही दीप प्रज्वलित किया गया।