मानगो पारडीह स्थित होटल सिटी इन के बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू, जांच जारी।
जमशेदपुर के मानगो पारडीह स्थित होटल सिटी इन के बिल्डिंग का एक हिस्सा कौशल विकास केंद्र की बिल्डिंग पर गुरुवार देर रात को भरभरा कर गिर गया. आपको बता दें कि दो दिनों पूर्व ही इस बिल्डिंग में दरार आ गई थी. यह बिल्डिंग एक तरफ झुक गया था. किसी तरह प्रशासन और होटल संचालक ने पूरे बिल्डिंग को खाली कराया था. इसके बाद जमशेदपुर प्रशासन ने यहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. अभी तकनीकी समीक्षा की जा रही थी, कि किस तरह इस बिल्डिंग को हटाया जाए या इसका कोई रास्ता निकाला जाए. लेकिन गुरुवार की देर रात अचानक तेज आवाज के साथ पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई. यह बिल्डिंग अपने से धराशाई हुई या किसी ने जानबूझकर इसको गिरा दिया, यह पता नहीं चल पाया है. वैसे इस घटना में किसी के भी जान- माल का नुकसान नहीं हुआ है।