राजनगर में पेड़ पर लटकता एक व्यक्ति का शव , मची सनसनी।
राजनगर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर प्रखंड कार्यालय के पीछे राजनगर महतो टोला में आज सुबह एक व्यक्ति का शव को पलाश के पेड़ पर झूलता पाया गया ।जिससे इलाके में सनसनी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने राजनगर थाना को सूचित किये जाने के बाद प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई ।

बताया जा रहा है शव की पहचान सरायकेला के गुटू साई निवासी राजू गोप के रूप में हुई ।वहीं उनके परिजनों ने बताया कि पिछले 3 साल से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।वह बीते रात लगभग3:00 बजे घर से निकल गया था। जिसके बाद आज सुबह सूचना मिली कि उनका शव राजनगर थाना क्षेत्र में पाया गया है।वहीं परिजन के पहुंचने के बाद शव को प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।
